top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

स्किन के लिए बेहद फ़ायदेमंद है चावल का पानी और फिटकरी का ये नुस्ख़ा, जानें इस्तेमाल का तरीक़ा

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 19
  • 2 min read


ree

स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप अपने घरेलू नुस्ख़ों में चावल का पानी और फिटकरी शामिल कर सकते हैं। आइये जानते हैं स्किन के लिए इसके मिश्रण के फ़ायदों के बारे में-


गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन से जुड़ी समस्याएँ भी बढ़ जाती हैं। प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें, पसीना और अन्य कारणों से स्किन पर रेशेज, जलन, पिग्मेंटेशन, और टैनिंग होने लगती है। स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए और हेल्थी स्किन के लिए अक्सर ही लोग महँगे-महँगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इसके बाद भी स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत नहीं मिलती। हालाँकि कई लोग अपनी स्किन को हेल्थी रखने के लिए घरेलू नुस्ख़ों पर भरोसा करते हैं। चावल और फिटकरी का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद माना जाता है।



ree

स्किन के लिए चावल का पानी और फिटकरी के फ़ायदे


. फिटकरी एक नेचुरल एसेंट्रिजेंट है, जो स्किन को कसता है और खुले पोर्स को छोटा करता है। जबकि चावल का पानी अपनी स्किन में नमी और पोषण जोड़ने का काम करता है।


. फिटकरी में एंटी बेक्टीरियल गुण होते है जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म करता है। वहीं चावल का पानी स्किन की जलन को शांत करने में मदद करता है।


. चावल में मोजूद विटामिन बी3 स्किन की रंगत को निखारता है । जबकि फिटकरी आपकी स्किन के दाग धब्बों को हल्का करने और त्वचा की सफ़ाई करने में मदद करता है।


. फिटकरी त्वचा को टोन करने और झुर्रियों को कम करने का काम करती है । जबकि चावल का पानी स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है।


. गर्मी के मौसम में चावल का पानी आपकी स्किन को ठंडक देने और टैनिंग को कम करने में मदद करता है । फिटकरी आपकी स्किन से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालती है।


. चावल के पानी और फिटकरी का ये मिश्रण आपकी स्किन की गहराई से सफ़ाई करता है, स्किन के पीएच संतुलन को बनाये रखता है और स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा आयल को कम करता है ।


. नियमित तौर पर चावल के पानी और फिटकरी के इस मिश्रण के इस्तेमाल से स्किन में कसाव लाने में मदद मिलती है , जिससे आपकी स्किन ज़्यादा हेल्थी दिखती है ।


चावल का पानी और फिटकरी का उपयोग कैसे करें


हेल्थी स्किन पाने और त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए आप चावल के पानी और फिटकरी का उपयोग फेस मास्क के रूप में नियमित रूप से अपनी स्किन पर कर सकते हैं । इस फेस मास्क को बनाने के लिए 1/2 कप चावल का पानी ( भिगोया हुआ या उबला हुआ ) 1/4 छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर और अगर आप चाहें तो 2-3 बूँद गुलाब जल या टीट्री आयल भी ले सकते हैं । सभी सामग्रियों को एक साथ लें और अच्छी तरह मिला लें । इसके बाद अपने चेहरे को साफ़ करें और इस मास्क को अपने चेहरे पर लगायें । 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को हल्के ठंडे पानी से धो लें और हफ़्ते में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का उपयोग अपने स्किन पर करें ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page