
पुरुषों के लिए लौंग के तेल के फ़ायदे: पुरुषों की इन 6 समस्याओं को दूर करे लौंग का तेल, जानें प्रयोग का तरीक़ा
- Muneer Khan
- May 21
- 3 min read
पुरुषों के स्वस्थ के लिए लौंग का तेल काफ़ी प्रभावी हो सकता है । आइये जानते हैं पुरुषों के लिए लौंग के तेल के फ़ायदे ।

Clove oil benefits for men: सर्दियों में लौंग का सेवन करना कई तरह से फ़ायदेमन्द हो सकता है । इससे ना सिर्फ़ अपने शरीर को गर्मी मिलती है, बल्कि शारीरिक कमजोरी भी दूर हो सकती है । साथ लौंग अपनी पाचन शक्ति को भी दुरुस्त करता है, लेकिन क्या आप लौंग के तेल के फ़ायदों के बारे में जानते हैं । जी हाँ लौंग का तेल पुरुषों के लिए काफ़ी फ़ायदेमन्द हो सकता है । ये डायबटीज़ से ले कर पुरुषों में स्पर्म से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हो सकता है । आज हम इस लेख में पुरुषों को लौंग के तेल से होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ।
पुरुषों के लिए लौंग तेल के फ़ायदे
1- इन्फ़र्टिलिटी की परेशानी
लौंग का तेल काम उत्तेजना को बढ़ाता है । ये पुरुष और महिलाओं दोनों की सेक्स लाइफ को बेहतर करने में प्रभावी होता है । लौंग एसेंशियल आयल इस्तेमाल करने से इन्फ़र्टिलिटी की समस्याओं से काफ़ी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है ।
2- कैंसर से करे बचाव
लौंग का तेल कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में प्रभावी हो सकता है । ये पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ने से रोक सकता है । इस तेल में सुगंधित घटक यूजेनॉल और फ़्लेवोनॉइड कैंसर को रोकने में एक अहम भूमिका निभाता है । ऐसे में आप लौंग के तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं । ये अपने लिए काफ़ी प्रभावी है ।
3- टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाये
लौंग का तेल पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है । साथ ही ये पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाता है । वहीं स्पर्म काउंट और प्रजनन क्षमता में किसी तरह की परेशानी को दूर करने में भी प्रभावी है ।
4- स्पर्म काउंट और गतिशीलता में सुधार
लौंग में कई तरह के पोषक तत्व जैसे- विटामिन्स, फ़्लेवोनॉइड, अलक्लॉइड, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन पाये जाते हैं, जो शुक्राणुओं की संख्या को बड़ा सकते हैं। साथ ही ये शुक्राणुओं की गतिशीलता में सुधार करने में आपकी मदद कर सकते हैं । ऐसे में अगर आप लौंग एसेंशियल आयल एरोमा थेरेपी लेते हैं तो आपको काफ़ी लाभ मिल सकता है । इसके अलावा आप लौंग के तेल का सेवन भी कर सकते हैं । हालाँकि इसके लिए आपको डॉक्टर से उचित सलाह की आवश्यकता है ।
5- नशे की लत छुड़ाए
पुरुषों के लिए लौंग का तेल काफ़ी प्रभावी हो सकता है । ये नशे की लत छुड़ाने में काफ़ी लाभकारी है । अगर आप सिग्रेट या शराब के नशे से दूर होना चाहते हैं , तो लौंग एसेंशियल आयल का नियमित रूप से हीट बाथ लें । इससे आपका मस्तिष्क शांत होगा । साथ ही बार बार सिग्रेट पीने कि लालसा कम होगी । इसके अलावा आप लौंग के तेल का सेवन भी कर सकते हैं ।
6- शीघ्र पतन से बचाव
लौंग का तेल गर्म होता है, जो अपने शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर कर सकता है । साथ ही ये शरीर का तापमान भी बढ़ाता है । ऐसे में आप चिंता और स्ट्रेस से दूर रहते हैं, जिससे आपके शरीर में ऊर्जा और तंत्रिका उत्तेजना को बढ़ावा मिल सकता है। ऐसे में शीघ्र स्खलन की समस्या से जूझ रहे ये तेल काफ़ी प्रभावी हो सकता है ।

कैसे करें लौंग के तेल का इस्तेमाल
. अगर आप लौंग एसेंशियल आयल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे आप अपने कमरे में स्प्रे कर सकते हैं । इसकी ख़ुशबू अपने शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर कर सकती है । साथ ही अपने मन को काफ़ी शांति मिलती है ।
. एरोमा थेरेपी में भी लौंग तेल का इस्तेमाल होता है । जो अपने मानसिक स्वस्थ के साथ-साथ कई अन्य समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है ।
. इसके अलावा लौंग एसेंशियल आयल का इस्तेमाल डिफ़्यूज़र में भी किया जा सकता है ।
. वहीं कुछ लौंग के तेल का इस्तेमाल अपने दांत के दर्द को दूर करने के लिए भी करते हैं ।
लौंग का तेल स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभकारी हो सकता है । लेकिन ध्यान रखें इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में ना करें । वहीं, अगर आप इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर करना चाहते हैं, तो एक बार डॉक्टर से ज़रूर परामर्श लें । क्योंकि लौंग का तासीर काफ़ी गर्म होती है, जिसकी वजह से आपको कई तरह की समस्याएँ भी हो सकती हैं ।








Comments