top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

रोगने बलसान ( Roghan e balsan )

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • Feb 6
  • 3 min read

Updated: Sep 4


ree

           

सऊदी अरब के शहर मदीना से कुछ दूर बदर की पहाड़ियों पर पाये जाने वाले पेड़ जिसका नाम बलसान है उससे निकलने वाले रोगन ( oil ) को रोगने बलसान of कहते है । बलसान के पेड़ में कट लगा कर एक एक बूँद कर के बॉटल में बड़ी मेहनत से इकट्ठा किया जाता है । रोगने बलसान ( balsan oil ) सऊदी के किसान (जिन्हें बद्दूह कहा जाता है ) निकालते हैं । रोगने बलसान तपते रेगिस्तान में एक एक बूँद कर के इकट्ठा करना किसी के बस की बात नहीं ये सिर्फ़  वहाँ के किसान (बद्दूह) ही निकाल सकते हैं । इसीलिए असली रोगने बलसान बहुत मुश्किल से मिलता है ज़्यादातर लोग नक़ली ही बेचते हैं । अगर गलती से नक़ली रोगने बलसान किसी ने इस्तेमाल कर लिया तो उसके गुर्दे (kidney) भी फेल हो सकती है इसलिए बेहतर है कि जब भी रोगने बलसान ख़रीदें तो खूब देख भाल के असली की पहचान कर के ही ख़रीदें। 

       

असली रोगने बलसान की पहचान

(Badar ka khalis roghane balsan ki pehchan)


असली रोगने बलसान के अगर रंग की बात करें तो ये ना सफ़ेद होता है और ना भूरा होता है ये खाकी मायल ( off white ) होता है अगर इसके मज़े की बात करें तो ये ज़बान पर रखते ही बहुत ही तेज़ सनसनाहट पैदा करता है और बहुत ही तल्ख़ मज़ा होता है । अगर इसकी की ख़ुशबू की बात करें तो इसकी ख़ुशबू बहुत अजीब और तेज़ होती है जिसको लफ़्ज़ों में बयान नहीं किया जा सकता ना इसकी ख़ुशबू की कोई मिसाल है जो समझाया जा सके ।

       असली रोगने बलसान के फ़ायदे 

(Pure balsan ke fayede)

अब बात करते हैं रोगने बलसान के फ़ायदे की। वैसे तो रोगने बलसान के बहुत सारे फ़ायदे हैं लेकिन सबसे ज़्यादा रोगने बलसान का इस्तेमाल मर्दाना ताक़त बढ़ाने और नामर्दी में इस्तेमाल किया जाता है ।

1- ख़ालिस रोगने बलसान मर्दाना ताक़त और रुकावट का वक़्त बढ़ता है।

2- ख़ालिस रोगने बलसान मनी (sperm) को बहुत ज़्यादा गाढ़ा करता है।

3- ख़ालिस रोगने बलसान बचपने की ग़लतियों से लिंग की बेकार और मरी हुई नसों में नई जान पैदा करता है।

4- ख़ालिस रोगने बलसान लिंग की नसों में नई जान डाल कर लिंग को मोटा और लंबा बनाता है।

5- ख़ालिस रोगने बलसान जिस्म में नई जान चुस्ती फुर्ती पैदा करता है।

6- ख़ालिस रोगने बलसान नामर्दी दूर करके मर्दों में एक नई ऊर्जा और खोया हुआ विश्वास पैदा करता है।

7- ख़ालिस रोगने बलसान प्रजन्न क्षमता को बहुत ज़्यादा बढ़ाता है।

8- ख़ालिस रोगने बलसान उन जोड़ों के लिए बहुत ज़्यादा फ़ायदेमंद है जो औलाद की चाहत रखते हैं और कोशिश में लगे हुए हैं।

9- ख़ालिस रोगने बलसान डायबिटीज़ के जड़ से ख़त्म करने में बहुत ज़्यादा मदद करता है।

10- ख़ालिस रोगने बलसान लकवा (paralysis) में प्रभावित अंगों पर मालिश करने से ताक़त और गतिशीलता (blood cerculation) में सुधार करता है।

11- ख़ालिस रोगने बलसान गुर्दे (kidney) से पथरी निकालने में मदद करता है।

12- ख़ालिस रोगने बलसान मालिश के लिए बेहतरीन तेल है ये मांसपेशियों को मज़बूत करके ताक़त देता है।

13- ख़ालिस रोगने बलसान मसाने की गर्मी को दूर करता है।



ख़ालिस रोगने बलसान इस्तेमाल करने का तरीक़ा


एक बूँद ख़ालिस रोगने बलसान 100gm गुनगुने दूध (गाय भैंस या बकरी का दूध) में मिलाएँ और रात के खाने के 30-45 मिनिट बाद पियें रोगने बलसान पीने के बाद 1 घंटे तक कुछ ना खायें ना कुछ पियें

प्रजनन (बच्चे के लिए) ख़ालिस रोगने बलसान का इस्तेमाल

मर्द 100gm गुनगुने दूध में ख़ालिस रोगने बलसान की 2 बूँदे मिला कर खाने के 30-45 मिनिट बाद पियें

औरत 100gm गुनगुने दूध में 1 बूँद ख़ालिस रोगने बलसान की मिला कर पियें ।


लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए


2 बूँदे ख़ालिस रोगने बलसान हल्के गुनगुने असली ज़ेतून के तेल में मिलाएँ


रात में हल्के हाथ से लिंग की मालिश करें और देसी पान बांध लें


डाइबिटीज़ के लिए


1 बूँद रोगने बालसन एक चम्मच ज़ेतून के तेल में मिलाएँ और ख़ाली पेट पियें


रात को खाने के बाद 2 बूँदें 100gm दूध में मिला कर पियें


लकवे (paralyse) के लिए


6 बूँदें ख़ालिस रोगने बलसान की आवश्यकतानुसार ज़ेतून के तेल में मिलाएँ


लकवे (paralyse) वाले शारीर के हिस्से पर अच्छे से मालिश करें

ree

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Muneer Khan
Muneer Khan
May 21
Rated 5 out of 5 stars.

Nice

Like
bottom of page