top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

हाथरस हसायन थाना क्षेत्र के सिकंन्दरा राऊ जलेसर रोड पर बरसामाई के बम्बा में पलटी स्विफ्ट कार,2 बच्चों सहित 4 लोगो की मौके पर हुई मौत,

  • Homesh mishra
  • Feb 21
  • 1 min read


मृतक
मृतक


हसायन थाना क्षेत्र के सिकंन्दरा राऊ जलेसर रोड पर बरसामाई के बम्बा में पलटी स्विफ्ट कार,


2 बच्चों सहित 4 लोगो की मौके पर हुई मौत,


अलीगढ शादी समाहरोह से रात 2 बजे करीब लोट कर जा रहे थे एटा जिले के जलेसर


सामने से आ रही गाड़ी की लाइट पड़ने से हुआ हाथरस जिले में हादसा


कार में सवार थे बच्चों सहित 7 लोग,


करीब 40 मिनट तक पानी मै गिरी पड़ी रही कार, नही पहुँचा कोई मददगार,


किसी तरह एक घायल ने दी सूचना एम्बुलेंस को


मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने राहगीरों की मदद से सभी को पहुँचाया स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ,


मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बनी है पुलिस चौकी जरेरा, रोड पर गस्त कर रही पुलिस को भी नहीं हुई थी हादसे की कोई जानकारी


सभी का हो गया जब रेस्क्यू तब पहुंचे चौकी प्रभारी जरेरा घटनास्थल पर


पुलिस का चेक पॉइंट भी है कुछ ही दूरी पर


अगर समय रहते मिल जाती जिम्मेदारों की मदद तो बचाई जा सकती थी की जान


रजवाह पुल के दोनों तरफ पुलिया का न होना बना हादसे की वजह।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page