
बरेली योगी जी के सख़्त क़ानून के बावज़ूद बेख़ौफ़ भूमाफ़िया, ज़मीन के मालिकों को ही नहीं करने दे रहे पेड़ का कटान।
- Muneer Khan
- Aug 30
- 1 min read
Updated: Aug 31

बहेड़ी
मामला ज़िला बरेली के तहसील बहेड़ी में स्थित ग्राम जान सावंत जनूबी परगना रिच्छा का है, जहां एक अरसे से एक लोता सैयदों का परिवार रह रहा है । उसी ग्राम में स्व सैयद ज़फ़र अली के परिवार की निजी कृषि भूमि भी स्थित है । उसी निजी ज़मीन पर सैयद ज़फ़र अली की तरफ़ से ईद गाह भी तामीर की गई है बाक़ी बची ज़मीन पर स्व सैयद ज़फ़र अली के परिवार वालों ने आम जामुन पाखड़ और यू के लिपटिस के पौधे भी लगाए थे जो अब जा कर काफ़ी विशालकाय पेड़ो का रूप ले चुके हैं ।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि सोमवार को स्व सैयद ज़फ़र अली के परिवार वाले जब यू कि लिपटिस के पेड़ों का कटान करा रहे थे तभी उसी ग्राम के निवासी ताहिर अली , शाकरा परवीन , आयशा तथा शोएब इत्यादि वहाँ आ धमके और स्व सैयद ज़फ़र अली के परिवार को पेड़ो के कटान से ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रोक दिया । पीड़ित परिवार का आरोप है कि ताहिर अली शाकरा इत्यादि की तरफ़ से पीड़ित परिवार को गंदी गंदी गालियाँ दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई जिससे डरे सहमे हुए स्व सैयद ज़फ़र अली के परिवार ने एस एस पी ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुँच कर मदद की गुहार लगाई








Comments