हाथरस मुठभेड़:- सादाबाद में मिर्ची डाल कर लूट करने वालों को पुलिस ने 36 घण्टे में लंगड़ा कर लूटा हुआ माल किया बरामद, एक बदमाश घायल तीन गिरफ्तार।
- Homesh mishra
- Feb 16
- 1 min read

एंकर - हाथरस की सादाबाद पुलिस ने एसओजी टीम के साथ कार्यवाही मे थाना सादाबाद क्षेत्र के एसबीआई बैंक के पास सर्ऱाफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का मात्र 36 घंटे में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों से मुठभेड़ में हुई फायरिंग में एक लुटेरे फराहन पुत्र सलीम को घायल कर गिरफ्तार किया और कांबिंग के दौरान तीन अन्य साथी अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के साथ हथियार बरामद किए। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष के साथ स्कूटी पर घर जा रहा था तभी सादाबाद की स्टेट बैंक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र की आँखो में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया जिससे स्कूटी गिर गयी। दोनो बदमाश स्कूटी को उठाकर ले गये। उक्त स्कूटी की डिग्गी में सोने के आभूषण व खातावही रखे थे।
सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में शामिल आरोपी को रविवार तड़के मडनई रोड पर पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 01 अभियुक्त फरहान पुत्र सलीम घायल/गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा पुलिस द्वारा कांबिंग के दौरान अन्य 03 साथी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटे हुए सोना व चांदी के आभूषण , 2 तंमंचा कारतूस बरामद किये है।








Comments