
लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक: भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए; पाक का दावा-50 ड्रोन मार गिराए
- Muneer Khan
- May 10
- 1 min read
ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गये । न्यूज़ एजेंसी ANI ने जानकारी दी है । हमले के लिए भारत ने इज़राइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया ।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी गुरुवार दोपहर को कहा- पाकिस्तान के 9 शहरों में भारत ने ड्रोन हमले किए । पाकिस्तानी सेना कम से कम 50 ड्रोन गिराने में कामयाब रही ।
शरीफ ने माना एक ड्रोन नुक़सान पहुँचाने में कामयाब रहा । लाहौर में पाकिस्तान के 4 जवान घायल हुए और मियानो में 2 लोगो की मौत हो गई ।
जिस हार्पी ड्रोन से हमला किया उसके बारे में जानिए

ड्रोन और मिसाइल का मिक्सअप है हार्पी
सुसाइड ड्रोन है । इज़राइल एयरस्पेस इंडस्ट्रीज़ (IAI) ने बनाया ।
पहली बार इसका परीक्षण 1989 में किया गया ।
दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है ।
ऑटो नोमस और मैन्युअल दोनों मोड में कम कर सकता है ।
टारगेट नहीं मिला तो वापस नहीं लौटता बल्कि ख़ुद को नष्ट कर लेता है
रेडियो सिगनल्स का पता लगा कर हमला करता है ।
15 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम है ।
लॉंच करने के बाद ऑपरेटर की ज़रूरत नहीं पड़ती ।
इसे ट्रक या जहाज़ से लॉंच किया जाता है ।
भारत ने हार्पी ड्रोन को 2000 के दशक की शुरुआत में ख़रीदा।
भारत ने हार्पी के साथ साथ इसके एडवांस वर्जन हैरोप भी ख़रीदा है ।








Comments