top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

राजस्थान :- सलावत खान कुडली बने कायमखानी समाज के जिला अध्यक्ष

  • Gulam nabi azaad
  • Feb 16
  • 2 min read

ree

डीडवाना जिला मुख्यालय पर कायमखानी समाज की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।इस अहम बैठक में डीडवाना कुचामन जिले के जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं की गई।एवं चर्चाएं करते हुए सर्व सहमति से सलावत खान कुडली को जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। समाज के गणमान्य लोगों एवं समाज के बुजुर्ग जनों की उपस्थिति में सलावत खान को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



सलावत खान के जिला अध्यक्ष बनने पर समस्त समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा सलावत खान को माला साफा पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया है।साथ ही सलावत खान को जिला अध्यक्ष के पद की गरिमा बनाए रखना एवं समाज हित में कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई है। जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सलावत खान मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कायमखानी बहादुर कॉम के लिए शिक्षा के क्षेत्र में खेल संबधी जो समस्याएं हैं उनके संबंध में सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं एक जो समाज का सामुदायिक भवन मैरिज पैलेस जो यहां नहीं है।जिसकी कमी बहुत जरूरी है। कायमखानी समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु निर्माण करवाया जाएगा।जिसमे शादी विवाह समारोह जो भी कार्यक्रम है वह आयोजित किए जा सकेंगे। एवं कॉम के अंदर जो कुरीतियां फैल रही है। जिनको युवा बुजुर्गों के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।एव समाज में जो भी जिनके आपसी लड़ाई झगड़े के मामले चल रहे हैं। उनका दोनों पक्षों को बिठाकर के राजीनामा का प्रयास किया जाएगा।एवं जो मुकदमे इधर-उधर के हो रहे हैं। फालतू के उनको रोकने का प्रयास किया जाएगा। दहेज प्रथा के अंदर आजकल शादी के 6 माह बाद सादिया टूट रही है।वो बेमेल विवाह की वजह से हो रही है। साथ ही दहेज प्रथा है।उस पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाएगी। सभी समाज के लोगों को साथ में लेकर कार्य किए जाएंगे।एव जो युवा खेल के लिए पढ़ लिख कर आगे कुछ बनना चाहते हैं। उनके लिए कायमखानी समाज का कोई ट्रैक नहीं है। जिसमें प्रयास रहेगा जिला कलेक्टर से भूमि आवंटन कराकर के विधायक कोटे से एक शानदार खूबसूरत स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें बच्चों को आगे अर्ध सैनिक बलों में पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी करवाई जाएगी।एव समाज की जो भी समस्याएं हैं। उनको विधिवत तरीके से आपस में बैठकर उनको सही किया जाएगा। साथ ही नशे को लेकर खान ने कहा आजकल जो ये एमडी नशा है।वो हर ग्रामीण इलाके तक फैल चुका है।इसके लिए हम युवकों को जागृत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर इस नशे को रोकने का कार्य किया जाएगा।एव जो इस नशे के आदी हो चुके हैं।उनको नशा छुड़वाने लिए डॉक्टर के सहयोग से एवं नशा मुक्ति केंद्र ले जाना पड़े तो ले जाकर उन्हें नशे से निजात दिलाई जाएगी।



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page