top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

युवकों से मारपीट करने वालों के पोस्टर जारी; अलीगढ़ में पुलिस ने की एफ़आईआर, गोकशी के संदेह में आरोपियों ने युवकों को किया था अधमरा

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 26
  • 1 min read

अलीगढ़ के हरदुअगंज थाना क्षेत्र में पनेठी रोड पर गोकशी के संदेह में चार युवकों के साथ मार पीट करने वाले अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है । आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने उनके पोस्टर जारी कर दिए हैं ।



ree

पुलिस वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है । इसके साथ ही पोस्टर जारी कर के आमजनों से भी अपील की है कि वो पोस्टर और वीडियो में नज़र आने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें। आरोपियों की जानकारी पुलिस को देने वालों की पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी ।



ree

भीड़ ने पीट पीट के किया था अधमरा


घटना शनिवार की है। रोरावर क्षेत्र अलअम्मार मीट फैक्ट्री से मैक्स लोडर में मास लाद के अत्रौली ले जाया जा रहा था। लोडर में अत्रौली के मोहल्ला कस्सावान के अरबाज़, क़ादिर, अकील प्रथम व अकील थे । इन्हें हिंदू संगठन के लोगो ने साधु आश्रम पनेठी रोड पर अलहदादपुर स्टेडियम पार घेर लिया । गोकशी का आरोप लगाते हुए चारों की पिटाई कर दी । इनके कपड़े फाड़ दिये । पुलिस ने चारों घायलों को बमुश्किल इलाज के लिए भेजा । इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया । लोडर में आग लगा दी । हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page