
हक़ की आवाज़ फाउंडेशन के ज़रिये मज़लूमों दबे कुचले लोगो की आवाज़ बनेंगी रुमाना सकलैनी
- Muneer Khan
- May 6
- 1 min read

जहां दुनिया की इस भाग दौड़ में ग़रीबों कमज़ोरों की सुनने को तैयार नहीं है, मज़लूम पर हो रहे ज़ुल्मों की आवाज़ उठाने को कोई तैयार नहीं है अगर कोई उठाता भी है तो उसे सुनने को कोई तैयार नहीं है इस अंधेरे में एक उम्मीद की किरण है रुमाना सकलैनी। रुमाना सकलैनी ने ऐसे लोगो की आवाज़ को ज़ोर शोर से उठाने की क़सम खाई है जिनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है । रुमाना सकलैनी ने ग़रीबों की मदद के लिए एक संगठन बनाया है जिसका नाम है हक़ की आवाज़ फाउंडेशन । हक़ की आवाज़ फाउंडेशन के ज़रिये लोगों को हर तरहन की मदद करने की कोशिश की जाएगी चाहें लोगो की निजी ज़रूरतें हों या क़ानूनी तौर पर कोई मदद रुमाना सकलैनी लोगो की हर तरहन की मदद करने की कोशिश करेंगी । हक़ की आवाज़ फ़ाउंडेशन के ज़रिये लोग तेज़ी से रुमाना सकलैनी से जुड़ रहे हैं हर किसी को रुमाना सकलैनी से काफ़ी उम्मीदें हैं । आज़ाद विचार रुमाना सकलैनी को उनकी ज़िंदगी की इस नई शुरुआत की ढेर सारी शुभ कामनाएँ देता है और उम्मीद करता है हक़ की आवाज़ फाउंडेशन लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।








Comments