top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

मंत्री हो कर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो…. कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर बोलने वाले MP के मंत्री को SC की फटकार

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 15
  • 2 min read

सीजेआई बीआर गवई ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप किस तरह का बयान दे रहे हैं ? आप मंत्री हैं… मंत्री हो कर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या ये मंत्री को शोभा देता है ?



ree

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर विवादित बयान को ले कर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। ये कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के आदेश पर रोक नहीं लगाई है ।


सीजेआई बीआर गवई ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप किस तरह का बयान दे रहे हैं ? आप मंत्री हैं… मंत्री हो कर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या ये मंत्री को शोभा देता है ?


कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे शख़्स से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती । जब देश इस तरह की स्थिति से गुज़र रहा हो तब ज़िम्मेदारी भरे पद पर बैठे शख़्स से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती ।


सीजेआई ने कहा कि आप जानते हैं ना की आप कौन हैं ?

इस पर विजय शाह के वकील ने कहा कि उनके मुआक्किल ने माफ़ी माँग ली है । मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है । मीडिया ने इसे ओवर हाइप कर दिया । वकील ने कहा कि हाई कोर्ट ने ऑर्डर पास करने से पहले हमे नहीं सुना।


सीजेआई ने कहा कि आप हाई कोर्ट के समक्ष क्यों नहीं गए । हम कल इस मामले पर सुनवाई करेंगे । 24 घंटे में कुछ नहीं होगा । ये कहते हुए कोर्ट ने विजय शाह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर पर रोक लगाने की माँग करने वाली याचिका पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।


बता दें कि मदयप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के सोफिया क़ुरैशी पर विवादित बयान के बाद उनके ख़िलाफ़ महु तहसील स्थित मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है । ये कार्यवाही कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर दिये गये विवादित बयान पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद की गई ।


विजय शाह के ख़िलाफ़ ये FIR भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं - धारा 152, 196(1) (b) और 197 (1) (c) के तहत दर्ज की गई। जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था ।


दरअसल विजय शाह ने कर्नल सोफिया को ले कर एक बयान दिया था। उन्होंने एक जनसभा में कर्नल सोफिया क़ुरैशी का नाम ले कर विवादित बयान दिया था ।


इस पूरे मामले में विवाद गहराने के बाद माफ़ी माँगते हुए कहा था कि मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में ग़लत नहीं सोच सकता । ना ही मैं सेना के अपमान की बात सोच सकता हूँ । सोफिया बेगन ने जाती धर्म से ऊपर उठ कर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया । मैं उन्हें सलाम करता हूँ, मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है । मैंने उन बहनों का दर्द को ध्यान में रख कर बयान दिया था । जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े। अगर जोश में मेरे मुँह से कुछ ग़लत निकल गया तो मैं इसके लिये माफ़ी माँगता हूँ ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page