top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

बिल्ली की खरोश की अनदेखी पड़ी भारी, रेबीज़ से मासूम की जान गई

  • Muneer Khan
  • Feb 25
  • 1 min read

Updated: Feb 28


ree

पालतू जानवर से हद से ज़्यादा मोहब्बत भी जानलेवा हो सकता है । घर में पाली हुई बिल्ली ने ही मासूम बच्चे खरोंच मार दी जिसकी अनदेखी से मासूम की जान चली गई । बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ी तब उसे लखनऊ रेफेर किया गया, लखनऊ के केजीएमयू में रेबीज़ की पुष्टि हुई ।

राष्ट्रीय रेबीज़ नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मीसम अब्बास के अनुसार, बच्चे में रेबीज़ के संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगे थे जिसमें मेरीज़ को पानी से और हवा से डर लगने लगता है ।

परिवार के सदस्यों में बताया कि जब बच्चे के लखनऊ ले जा रहा था तब सीतापुर में उसे उल्टियाँ होने लगी तबियत बिगड़ने लगी । बच्चे ने दो दिन से कुछ नहीं खाया था । बच्चा तेज़ आवाज़ों से चीख रहा था । केजीएएमयू लखनऊ पहुँचने पर डॉ ने जाँच की जिसमें रेबीज़ की पुष्टि हुई । बच्चे को क्वारेंटीन किया गया लेकिन रात में ही बच्चे की मौत हो गई ।

बच्चे की मौत की सूचना स्वस्थ विभाग बदायूँ को दी गई इसके बाद परिवार वालों को भी एंटी रेबीज़ वैक्सीन लगाई गई जिससे की संक्रमण ना फैले।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page