top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

बिना नमाज ए जनाजा दफनाई गई इल्म, हिंदू प्रेम विवाह बनी आखिरी ख्वाहिश मे रुकावट बिना नमाज ए जनाजा हुई दफन

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • Jun 5
  • 2 min read

बिना नमाज ए जनाजा दफनाई गई इल्म, हिंदू प्रेम विवाह बनी आखिरी ख्वाहिश मे रुकावट बिना नमाज ए जनाजा हुई दफन





ree

बरेली मे इल्मा ने हिन्दू रीति रिवाज से प्रेम विवाह किया था लेकिन उसकी आखिरी ख्वाहिश थी कि उसे इस्लामी रवायत के मुताबिक दफनाया जाए ।इल्मा की मौत के इस्लामी रवायत के मुताबिक दफनाया जाए ।इल्मा की मौत के बाद उल्ला ने जनाजे की नमाज पडाने से मना कर दिया। जिससे उसकी ख्वाहिश अधूरी रह गई। बरेली मे गैर मुस्लिम परिवार मे शादी के वावजूद इल्ला की ख्वाहिश थी कि मौत के बाद उसे इस्लामी रवायत के मुताबिक दफनाया जाए लेकिन यह ख्वाहिश पूरी नही हो स्की। दूसरे मजहब मे शादी करने की वजह से उलमा ने जनाजे की नमाज पडाने से मना कर दिया विरोध के बीच पुलिस हस्तक्षेप से उसे दफन किया जा सका । बरेली मे यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक बरेली थाना किला जखीरा निवासी इल्मा ने दो साल पहले चाहवाई निवासी राहुल से प्रेम विवाह किया था कुछ दिनो से वह बीमार थी 31 मई को उसकी मौत हो गई। बेटी की पुर्व मे बताई गई ख्वाहिश के मुताबिक पिता उसके जनाजे को अपने घर ले आए। रविवार दोपहर मे उसे एक मस्जिद मे नमाज ए जनाजा पडाने ले गए तो इमाम ने इंकार कर दिया दरगाह सुत्रो के मुताबिक मामला दरगाह के उल्मा तक पहुचा उन्होने भी मना कर दिया तो इल्मा के परिजन जनाजे की नमाज पडाए बिना ही उसे बाकरगंज स्थित कब्रिस्तान ले गए।। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव दफनाया जा सका। पुलिस के मुताबिक इल्मा का पति राहुल और अन्य ससुराल वाले जनाजे मे शामिल रहे। बरेली मरकज के मुफ्ती साहब बोले इस्लाम से वह खारिज हो गई ।मुफ्ती खुर्शीद आलम का कहना है कि जब लडकी ने दुसरे मजहव के रीति रिवाज से शादी की तभी इस्लामी एतवार से वह खारिज हो गई ऐसे मे इस्लाम के मुताबिक नमाज ए जनाजा नही पडाई जा सकती है

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page