
बरेली : हज़रत शाह दूल्हे मियाँ बाबा के उर्स का हुआ आग़ाज़
- Muneer Khan
- May 21
- 1 min read
आपको बताते चलें हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास से हज़रत शाह दूल्हे मियाँ बाबा का क़िला सिटी स्टेशन रोड पर उर्स पाक आगामी 20,21/22/23 मई 2025 मनाया जायेगा इस अवसर पर 20 मई बाद नमाज़ ईशा मिलादे पाक महफ़िल सकेगी उसे बाद 21/22/23 मई को क़व्वालियों का प्रोग्राम होगा जिसमें दूर दराज़ से क़व्वाल तशरीफ़ ला रहे हैं। आने वाले क़व्वालों के नाम दिलबर सुल्तानी आंवला, जावेद मलिक सितारगंज, फ़ैज़ ओवेस रामपुर, हाशिम मियाँ नैनीताल से उसके बाद 24 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी उसके बाद सभी कार्यक्रम का समापन किया जाएगा इस मौक़े पर सभी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वसीम। ए बताया सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर में होंगे








Comments