
बरेली में भगवा लव ट्रैप का सनसनीख़ेज़ मामला, नाबालिग युवती लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
- Muneer Khan
- May 21
- 1 min read

बरेली में भगवा लव ट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है , जहां एक नाबालिग मुस्लिम युवती को कथित रूप से दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया । परिवार और पुलिस को युवती की सुरक्षा को ले कर गहरी चिंता है और किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है । घटना सामने आने के बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार ले कर बरेली स्थित मशहूर दरगाह आला हज़रत पहुँचा। वहाँ उन्होंने दरगाह से जुड़े संगठन जमात रज़ाए मुस्तफ़ा के पदाधिकारी मोईन ख़ान से मुलाक़ात की और इस मामले में सहयोग की अपील की परिजनों का कहना है कि युवती नाबालिग है और उसे साज़िशन फँसाया गया है । उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्यवाही की माँग की है । पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। वहीं जमाते रज़ाए मुस्तफ़ा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए समुदाय के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ।








Comments