top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

बरेली, जंग का मॉक ड्रिल…शहर में बजेगा युद्ध का सायरन ! देश हित में रखें 10 मिनट अंधेरा ।

  • Muneer Khan
  • May 7
  • 2 min read

Updated: May 7


ree

बरेली, आज़ाद विचार । भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे हालात के बाद गृहमंत्रालय ने देश भर में मॉक ड्रिल कराने के आदेश दिये हैं । ये मॉक ड्रिल बुधवार को बरेली में भी आइवीआरआई मैदान और उसके आसपास के इलाको में रात को आठ बजे किया जायेगा । मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट की एडवाइज़री सिविल डिफेंस की तरफ़ से की गई है । ज़िला अधिकारी और नागरिक सुरक्षा नियंत्रक अविनाश सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया । जिसमें बुधवार को होने वाले ब्लैक आउट की जानकारी दी गई । बताया गया कि बुधवार रात 8 बजे आइवीआरआई कैंपस और आसपास के इलाको में ब्लैक आउट अभ्यास किया जाएगा । जिसमें नागरिकों के बचाव और अपात विधियों के बारे में मॉक ड्रिल के ज़रिये जानकारी दी जायेगी । वहीं शहर के नागरिकों से ये अपील भी की गई कि बुधवार रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक 10 मिनट के लिए अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट को देश हित में बंद रखें । जिससे बाहर रोशनी दिखाई ना दे ।


किया होता है ब्लैक आउट

लड़ाई के दौरान अक्सर दुश्मन देश की तरफ़ से हवाई हमले का प्रयास किया जाता है । ऐसे में इन हमलों से अपने इलाक़े के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आवास , सड़क व नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बंद की जाती है । इसी को ब्लैक आउट कहा जाता है । 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर देश भर में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास की बात कही जा रही है ।

ब्लैक आउट के समय किया करें

. अपने घरों पर ही रहें

. हर स्थान की लाइट बंद रखें

. भगदड़ की स्थिति पैदा होने ना दें

. ब्लैक आउट के दौरान धूम्रपान ना करें

. माचिस, मोबाइल, टोर्च, फ़्लैश का इस्तेमाल न करें

. अगर प्रकाश बाहर निकले तो वहाँ पर कला काग़ज़ लगायें

. सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद रखें या वहीं रुक जायें

. सिविल डिफेंस के वार्डनों की मदद अपने क्षेत्र में करें

. सायरन 2 मिनट ऊँची आवाज़ में बजे तो बचाव कार्य में जुटें


ज़िला अधिकारी ने पारखी मॉक ड्रिल की तैयारियाँ

आईवीआरआई मैदान में बुधवार होने वाले मॉक ड्रिल को ले कर मंगलवार से ही तैयारियों शुरू कर दी गईं । कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस की बैठक आयोजित की गई । जिसमें पुलिस प्रशासनिक अफ़सरों के अलावा एयर फ़ोर्स के अफ़सरान मोजूद रहे । बैठक के बाद मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट के बारे में सिविल डिफेंस उपनियंत्रक ने एक ऑडियो संदेश भी जारी किया ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page