top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

प्रयागराज में मां की अस्थियां विसर्जित कर कार से लौट रहे बेटों का एक्सीडेंट

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • Jun 5
  • 1 min read

प्रयागराज में मां की अस्थियां विसर्जित कर कार से लौट रहे बेटों का एक्सीडेंट



ree

प्रयागराज। से अपनी मां के अस्थी विसर्जन कर हैदराबाद लौट रहे बेटों की कार का मध्यप्रदेश के सिवनी के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसा नेशनल हाईवे नंबर-44 पर छपारा थाना क्षेत्र में के सादक-सिवनी गांव के पास हादसा हुआ। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवाल तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। --मां की अस्थियां विसर्जित कर लौटते वक्त हादसा-- छपारा पुलिस के मुताबिक प्रयागराज से अस्थियां विसर्जन कर कार से एक परिवार के तीन भाई और एक मित्र लौटकर हैदराबाद जा रहे था। तभी सादक-सिवनी गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी नागपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली यात्री बस नंबर यूपी 83 बीटी 9999 पंचर होने से खड़ी कर सुधार कार्य किया जा रहा था, तभी बस में पीछे से कार टकरा गई। हादसा इस कदर भीषण भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से कार को निकाला गया।-- तीन भाई व एक दोस्त था सवार-- हादसे की जांच कर रहे एसआई सुक्कू उइके ने बताया कि तीन भाई और उनका एक मित्र कार कार नंबर टीएस 12 ईजी 2206 में सवार थे। कार बेंकट विजय कुमार (45) चला रहा था। इनकी हादसे में मौत हो गई है। वहीं दो बड़े भाई एम. नरेश कुमार और बीएमडी कुमार एवं उनका मित्र कृष्णमूर्ति गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको नागपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page