पार्लर से लौट रहे दूल्हा की पिटाई कर दी गई, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया, फायरिंग भी हुई
- Muneer Khan
- Feb 26, 2025
- 1 min read
Updated: Feb 28, 2025

बरेली ज़िला के आँवला में ब्यूटी पार्लर से लौट रहे दूल्हा और उसके परिवार पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया । रास्ते में गाड़ी रोक ली गई और फायरिंग की गई । घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गये जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया । पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति पर क़ाबू पा लिया गया ।
बरेली के आँवला में शनिवार की रात को किसी बात को ले कर दूल्हे और उसके परिवार की पिटाई कर दी गई । आरोप लगाया गया है की दूसरे समुदाय के लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार के साथ मारपीट के साथ साथ लूट पाट भी की है ।
बता दें कि रामनगर गाँव के रवि गुप्ता और भई मुकुल गुप्ता की शादी एक ही दिन होनी थी, शादी आँवला के ही बारतघर में होना था शादी से पहले मेकअप के लिए मुकुल गुप्ता को अन्नू खाँ मोहल्ले में स्थित ब्यूट्यपर्लर ले जाया गया जिसके बाद ये सब घटना घटी।








Comments