top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

पाकिस्तानी पीएम शाहबाज़ का झूट-भारत ने पहले सीज़फ़ायर तोड़ा: कहा-पहलगाम की आड़ में पाकिस्तान पर हमला बेबुनियाद, हम खून के आख़िरी कतरे तक लड़ने को तैयार

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 11
  • 1 min read

ree

पीएम शाहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार रात 11:30 बजे दावा किया कि भारत ने हमला कर के जो गलती की है उसका ख़ामियाज़ा उसे ज़रूर भुगतना पड़ेगा ।


शाहबाज़ का दावा की पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताक़तवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसमें चंद घंटे लगे ।


उन्होंने कहा अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों ने फ़िज़ाओं में ऐसा तूफ़ान बरसाया की दुश्मन चीख उठा ।


3 घंटे बाद रात 8:30 बजे दोनों देशों ने एक दूसरे के इलाको में ड्रोन दिखाई देने की बात कही । पाकिस्तान ने दावा किया कि पेशेवर में ड्रोन दिखाई देने के बाद पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ऐक्टिव कर दिया गया ।


सीज़फ़ायर के लिये अमेरिका ने मध्यस्था की । शनिवार शाम 5:30 बजे यूएस राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी ।



ree

उन्होंने बताया यूएस की मध्यस्था में रात भर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरहन हमले रोकने के लिए तैयार हो गये हैं । मैं दोनों देशों को कॉमेंसेंस, समझदारी से भरा फ़ैसला लेने के लिए बधाई देता हूँ ।


पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इश्क़ डार ने कहा कि दोनों देश तुरंत प्रभाव से सीज़फ़ायर पर सहमत हो गये हैं । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभूता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए कोशिश की है ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page