
पाकिस्तान ने 3 घंटे में सीज़फ़ायर तोड़ा था; ट्रम्प ने भारत-पाक समझौते का दावा किया था; शहबाज़ बोले थे; अब मैदानी जंग में मिलेंगे
- Muneer Khan
- May 11
- 1 min read

कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान तनाव की रही, पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन अटैक और फायरिंग की थी । दोनों देशों के बीच शाम 5 बजे सीज़फ़ायर लागू हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया था। फ़िलहाल हालात सामान्य हैं ।
पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीज़फ़ायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था। जम्मू, कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगह पर ड्रोन अटैक किए, जिसे भरतिये एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था ।अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम दावा किया था की अमेरिका की मध्यस्था के बाद दोनों देश सीज़फ़ायर के लिये राज़ी हो गए हैं। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी सीज़फ़ायर की पुष्टि की थी ।
अब हालात सामान्य- जम्मू-कश्मीर और राजस्थान समेत पाकिस्तान बॉर्डर से सटे सभी राज्यों में हालात सामान्य है। सड़कों पर आवाजाही बढ़ गई है और दुकाने-होटल खुल गये हैं । हालाँकि, भरतिये सेना और सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं।
सीज़फ़ायर से पहले हुई पाकिस्तानी फायरिंग में 3 जवान शहीद हो गये हैं । 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोली बारी में 5 जवान शहीद हो चुके हैं । 60 जवान घायल हो चुके हैं । 7 मई को जम्मू के पुँछ में फायरिंग में लांसनायक दिनेश (32) शहीद हो गये थे। वे हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे। 9 मई को आर्मी जवान मुरली नाईक शहीद हुए थे। आंध्रप्रदेश के मूल निवासी नाईक का परिवार मुंबई में रहता है। 10 मई को बिहार के छपरा ज़िले के रहने वाले सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज़ पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गये।








Comments