top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

पाकिस्तान की गोली बारी में बिहार के बीएसएफ़ सब इंस्पेक्टर शहीद: छपरा के रहने वाले थे मोहम्मद इम्तेयज़, रविवार शाम तक घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 11
  • 2 min read

ree

पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को BSF में तैनात बिहार के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तेयज़ शहीद हो गये। वो छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहने वाले थे ।


घाटी के आरएसपूरा में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम वो गोलीबारी में घायल हुए थे । रविवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर गाँव लाया जा सकता है ।


भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीज़फ़ायर लागू हो गया । इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीज़फ़ायर का उल्लंघन कर दिया ।


12 दिन में 4 जवान शहीद 60 घायल


22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जावान शहीद हो चुके हैं । 60 जवान पाकिस्तानी हमले में घायल भी हुए हैं । वहीं 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हैं ।


इसके अलावा राजौरी के अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त ( ADDC) डॉ राजकुमार थापा भी पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए थे । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।


BSF जम्मू ने X पर लिखा -सर्वोच बलिदान को सलाम


जम्मू सीमा सुरक्षा बल के अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है -


“हम 10 मई 2025 आरएसपूरा क्षेत्र ज़िला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान देश की सेवा में BSF के बहादुर सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज़ द्वारा दिये गये सर्वोच बलिदान को सलाम करते हैं “


“BSF सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज़ ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया । DG BSF और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं । कल फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा”


पाकिस्तान के हवाई हमले और आख़िर में सीज़फ़ायर


जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी । महिलाओं और बच्चों के सामने पुरुषों को सिर और सीने में गोली मारी थी ।


घटना के दौरान प्रधान मंत्री मोदी सऊदी अरब में थे । वे दौरा बीच में ही छोड़ कर देश लौट आये और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई । 24 अप्रैल को उन्होंने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी । इसके बाद सेना के अफ़सरों से मिले और कहा सेना कार्यवाही के लिए जगह और समय तय करे ।


पहलगाम घटना के 15 दिन के बाद सेना ने पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक की । 25 मिनट में 9 आतंकी आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे । 100 से ज़्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया । यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी । भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया । क्योंकि आतंकियों ने देश की बहन बेटियों का सुहाग उजाड़ा था ।


इसके बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात से लगातार बॉर्डर से सटे इलाक़े और एयर बेस पर गोली बारी शुरू कर दी । भारत ने भी जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया । लेकिन 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के मध्यास्था के बाद दोनों देशों में बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page