पवई नगर में सड़कों पर आया नालियों का पानीनगर परिषद अनजान, जिम्मेदार कुंभ करणी नींद में
- Surender pandey
- Feb 16
- 1 min read

नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं पवई नगर के वासी
प्रतिवर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली मध्य प्रदेश सरकार के सपनों पर इन दिनों पन्ना जिले की पवई नगर परिषद में पलीता लगाया जा रहा है
वर्तमान में 2 वर्ष की परिषद गठन के बाद विकास की उपलब्धि सिफर तो है ही साथ ही उपलब्ध संसाधनों का भी उपयोग यहां के नुमाइंदे नहीं कर पा रहे हैं बज बजाती नालियां एवं सड़कों पर नालियों का पानी बहना आम बात हो गई है हाई सेकेंडरी स्कूल झंडा बाजार तक जाने वाले मुख्य मार्ग में 4 फीट की गहरी नालियों का पानी सड़क में बह रहा है जिससे आम आदमी का चलना दूबर हो गया








Comments