top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

धार्मिक आयोजन परंपरागत ढंग से हों आयोजित, किसी भी दशा में न डाली जाये नई परंपरा जिलाधिकारी त्योहारों पर जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा मूल-भूत सुविधाएं, सभी मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्यौहार

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • Jun 6
  • 3 min read

धार्मिक आयोजन परंपरागत ढंग से हों आयोजित, किसी भी दशा में न डाली जाये नई परंपरा जिलाधिकारी त्योहारों पर जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा मूल-भूत सुविधाएं, सभी मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्यौहार-अंजनी कुमार


ree

मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, मुतवल्लियों, गणमान्य व्यक्तियों से कहा कि जनपद गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है, यहां की गौरवमयी परंपरा बेमिसाल है, यहां के लोगों ने प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण पेश किये है, सभी समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे का सम्मान कर धार्मिक त्यौहारों को अपासी मेल-जोल के साथ मानते हैं। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि आगे भी आने वाले त्यौहारों को आपस में मिलजुल कर मनाएं और अपनी गौरवमयी परंपरा को कायम रखें, किसी भी धार्मिक त्यौहार में कोई नई परंपरा न डालें, ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि त्यौहारों के दौरान जिला प्रशासन पर्याप्त सुविधा, सुरक्षा मुहैया कराने हेतु कटिबद्ध है, किसी को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जायेगी, आप सब आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायें। उन्होने कहा कि निर्धारित स्थानों पर कुर्बानी करें, नालियों में अवशेष न बहाएं यदि किसी ने नई परंपरा डालने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।

श्री सिंह ने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में अकारण रोस्टिंग न की जाये, बकरीद की नमाज अदा होने वाली मस्जिदों, ईदगाहों के आस-पास विद्युत के तार, पोल व्यवस्थित रहें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, जलापूर्ति के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटों का विशेष ध्यान रखा जाए, जहां भी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, उन्हें प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए, नमाज अदा करने वाले स्थानों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था रहे, ईदगाह, मस्जिदों के आस-पास नगर निकाय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाए ताकि कोई भी आवारा जानवर प्रवेश न कर सके, अधिशासी अधिकारी पशुपालकों से संवाद कर उन्हें त्यौहारों के अवसर पर अपने पशुओं को बांधकर रखने के लिए प्रेरित करें, विशेषकर सूकर पालकों को हिदायत दें कि किसी भी दशा में सुअरों को खुला न छोड़े। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि ईदगाह वाले मार्गों पर यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो तत्काल ठीक करायें, आवागमन में किसी को असुविधा के सामना न करना पड़े।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने कहा कि आम-नागरिकों को जिला प्रशासन से जो अपेक्षाएं हैं, उन अपेक्षाओं को जिला प्रशासन पूरा करेगा। उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें, कुर्बानी के बाद जानवरों के अनुपयोगी अंशों को निर्धारित स्थानों पर ही डालें, सड़कों पर नमाज अदा न करें, सोशल मीडिया से लेकर प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, अफवाहों पर ध्यान न दें यदि कहीं कोई अफवाह फैलाये तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोलरूम, डायल-112 पर दें, पुलिस प्रशासन तत्काल मदद उपलब्ध कराएग।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि त्यौहारों का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक सौहार्द को बढ़ावा देना, सभी लोग मिलकर त्यौहारों को मनाये। अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनन्द ने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों से कहा कि बकरीद के दिन निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें, अधिशाषी अधिकारी बकरीद से पूर्व नमाज अदा करने वाले स्थानों की साफ-सफाई करायें, ईदगाह जाने वाले मार्गों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें हिदायत दें कि नमाज के दौरान कोई आवारा जानवर प्रवेश न करे।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, राहुल मिठास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर, करहल, कुरावली, संतोष कुमार, अजय सिंह चौहान, सच्चिदानन्द सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. मदन लाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियांे के अलावा विभिन्न समुदाय के धर्मगुरू, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page