
तौकीर बोले पहलगाम के ज़ख्मों पर लगा मरहम , अब सेना करे पीओके लेने की तैयारी
- Muneer Khan
- May 8
- 2 min read

बरेली, पहलगाम हमले के जवाब में खून का बदला खून की माँग करने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ख़ान ने अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भरतिये सेना की कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने सेना की इस कार्यवाही का स्वागत करते हुये कहा कि पहलगाम में जो ज़ख्म दिया गया था ये उस पर मरहम का कम करेगा । लेकिन अब भी ये पूरा इलाज नहीं है । उन्होंने pok को भारत में शामिल होने तक इस तरहन की कार्यवाही जारी रखने की माँग उठाई ।
आलाहज़रत खानदान से संबंध रखने वाले मोलना तौकीर रज़ा ख़ान ने मोहल्ला सौदाग़रान स्थित अपने आवास पर बुधवार दोपहर एक प्रेसवार्ता की । उन्होंने कहा कि हमारे पैग़म्बर का फ़रमान है कि अपने पड़ोसियों के साथ हमदर्दी और मोहब्बत रखो । लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादी भेज भेज कर पैग़म्बर के विचारों के ख़िलाफ़ कम किया । जिस तरहन आतंकी ठिकानों को चिन्हित कर निशाना बनाया गया उसके लिए देश की सेना मुबारकबाद की हक़दार है । सेना को पूरी छूट दी गई तो उन्होंने भी दिखा दिया कि देश का गौरव किया होता है । मौलाना ने पहलगाम में मारे जाने वाले लोगो को शहीद का दर्जा दिये जाने की माँग उठाई ।
मौलाना ने बुधवार रात को होने वाले मौक ड्रिल को ले कर भी लोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि लोगो को जो भी गाइडलाइन प्रशासन की तरफ़ से मिली है , उस पर अमल करना चाहिए । सभी लोग ब्लैक आउट के निर्देशों का पालन करें और रात को आठ बजे अपनी लाइटों को बंद कर दें ।
तौकीर ने कहा जब तक pok को भारत में शामिल ना कर लिया जाये इस तरहन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए । ये बिलकुल सही मौक़ा है जब pok को भारत में शामिल किया जा सकता है । आज़ादी के वक़्त जो गलती की थी उसने सुधार की ज़रूरत है । पाकिस्तान को भी भारत का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ।








Comments