top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

डीडवाना मौलासर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले के हर पहलू की कर रही जाँच

  • Gulam nabi azaad
  • Feb 26
  • 2 min read

Updated: Feb 28


ree

डीडवाना मौलासर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का आरोप,


आरोपियों ने पीछे खाली पड़े मकान में छात्रा के साथ गैंग रेप को दिया अंजाम


पांच लड़कों पर छात्रा से गैंगरेप करने का आरोप,


2 सालों से नाबालिग का यौन शोषण कर रहे थे सभी आरोपी,


पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में, जबकि एक आरोपी की जारी है तलाश,


पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर शुरू की जांच,


पीड़िता के चाचा ने मौलासर थाने में दर्ज करवाया मामला,



- डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित छात्रा जब अपनी सहेली से मिलकर घर लौट रही थी तो आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर सुनसान मकान में ले जाकर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं आरोपी पिछले दो साल से पीड़िता को डरा धमकाकर उसका यौन शोषण कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर आगे की जांच गहनता से की जा रही है।

पुलिस के अनुसार नाबालिग छात्रा के चाचा ने मौलासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी कक्षा 12 में पढ़ती है। कल शाम को छात्रा अपनी सहेली के घर बुक लेने गई थी, जिसके बाद वह वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया और सुनसान मकान में ले गए, जहां उन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में परिजनों ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मौलासर थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आपको यह भी बता दें कि आरोपियों ने जिस सुने मकान में वारदात को अंजाम दिया, वो बरड़वा पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। यह चौकी भी पुलिस थाने में क्रमोन्नत हो चुकी है। वहीं यह मकान लंबे समय से बंद पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों को पुलिस का भी कोई डर नहीं था। इधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़ित छात्रा के स्कूल में ही पढ़ते हैं और एक ही गांव के निवासी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, वहीं मामले की जांच डीडवाना वृताधिकारी धरम पूनिया को सौंपी गई है।



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page