जिला मुख्यालय पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन
- Gulam nabi azaad
- Feb 28
- 3 min read

जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय तीन पारियों में आयोजित हो रही परीक्षा
प्रथम दिन प्रथम पारी में 4423 में से 4165 विद्यार्थीयो ने दी परीक्षा
द्वितीय पारी में 7937 विद्यार्थियों में से 7599 उपस्थित रहे 338 अनुपस्थित रहे।
समय पर नहीं पहुंचने वाले कई विद्यार्थी रहे परीक्षा से वंचित
परीक्षा को लेकर प्रशासन की हर परीक्षा केंद्र पर पैनी नजर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लेट पहुंचने वाले विद्यार्थियों का रोरोकर बुरा हाल
डीडवाना जिला मुख्यालय पर 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है।जिसमें प्रथम पारी में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन 10 परीक्षा केंद्रों में प्रथम दिन प्रथम पारी में 4423 में से 4165 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी है।एव 258 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रहे हैं।इसी तरह द्वितीय पारी में 7937 विद्यार्थियों में से 7599 उपस्थित रहे 338 अनुपस्थित रहे।
वही प्रथम पारी में कई विद्यार्थी समय से कुछ मिनट लेट पहुंचने की वजह से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं।करीब कई सेंटरों पर ऐसा देखने को मिला है।जहां परीक्षार्थी कुछ मिनट लेट होने पर उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया गया है।परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने की वजह से सभी विद्यार्थी मायूस होकर वहां से लौट गए हैं। कई विद्यार्थियों का रो-रो कर भी बुरा हाल है। दो दिवसीय परीक्षा आयोजित हो रही है।तीन पारियों में परीक्षा आयोजित हो रही है।
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पारी में कुल 20 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।आज 27 फरवरी को प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित हुई।जिसमे 4 हजार 423 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।जिनमें से 4423 में से 4165 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी है।एवं 258 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रहे हैं। जो कई पहुंच नहीं पाए हैं। कई समय पर नहीं पहुंच पाए हैं।द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 5ः30 बजे तक आयोजित हुई जिए 7 हजार 937 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। जिनमें द्वितीय पारी में 7937 विद्यार्थियों में से 7599 उपस्थित रहे 338 अनुपस्थित रहे।
वहीं, शुक्रवार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 7 हजार 993 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।एवं परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस,नगर परिषद, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
प्रथम पारी में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए जो इस प्रकार है। राजकीय बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 430 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 346 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।इसी तरह राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में 430 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 386 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।सोनदेवी बागड़ राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 334 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 323 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 336 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 323 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। बांगड़ महिला महाविद्यालय में 710 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 689 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 640 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 615 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। छोटी देवी मेमोरियल b.Ed कॉलेज में 576 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 552 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। जेम्स इंटरनेशनल स्कूल में 470 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 457 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में 425 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 408 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। श्री सवाई पीजी कॉलेज में 72 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिनमें से 66 परीक्षार्थी उपस्थित हुए हैं। एवं 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
द्वितीय पारी में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन बीस परीक्षा केंद्रों में द्वितीय पारी में 7937 विद्यार्थियों में से 7599 उपस्थित रहे 338 अनुपस्थित रहे।








Comments