अमेरिका से 119 निर्वासितों को ले कर आज आयेगा विमान
- Muneer Khan
- Feb 15
- 1 min read

भारत के 119 अवैध प्रवासियों को ले कर एक अमेरिकी विमान 15 फ़रवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुँच सकता है । पिछले महीने डॉनल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से भारत निर्वासित किए जाने वाले व्यक्तियों का यह दूसरा समूह होगा ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान के शनिवार रात क़रीब 10 बजे हवाई अड्डे पर पहुँचने की उम्मीद है । उन्होंने कहा कि 119 अवैध भरतिये प्रवासियों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, गोवा, महाराष्ट्र, और राजस्थान के दो-दो और हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल है ।
निर्वासित लोगों को ले कर एक अन्य अमेरिकी विमान भी 16 फ़रवरी को पहुँचने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भरतिये प्रवासियों को ले कर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुँच था, जिनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से तथा 30 पंजाब से थे ।








Comments