
अधिशासी अभियंता की रंगीन मिज़ाजी, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजी चहकते दिल की ईमोजी, ह्वाट्सऐप चैट वायरल
- Muneer Khan
- May 17
- 2 min read
बिजली विभाग के एक अधिशासी अभियंता घूसख़ोरी का वीडियो वायरल होने के बाद अब महिला कर्मचारियों को भेजी दिल वाली ईमोजी की वायरल हुई चैट के आरोपों में घिरे गये हैं। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है ।
पहले भी वायरल हुआ था घूस लेने का वीडियो
कुछ दिन पहले अधिशासी अभियंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे 500-500 रुपए की दो गड्डियाँ लेते हुए नज़र आये थे । उन्होंने सफ़ाई दी थी कि ये रक़म एक गुरु जी के अनुष्ठान के लिए चढ़ावे की थी । लेकिन विभागीय और जनसामान्य स्तर पर उनकी दलील को स्वीकार नहीं किया गया ।
महिला कर्मचारियों से कर रहे थे अभद्र संवाद
ताज़ा मामले में उन पर महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अभद्र ह्वाट्सऐप संदेश भेजने का आरोप है । सूत्रों के अनुसार उन्होंने महिला कर्मचारियों से रोज़ाना गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग का मेसेज भेजने को कहा । इसके बाद उन्होंने स्वयं लव यू , मिस यू, और इलू इलू जैसे मेसेज भेजने शुरू कर दिये।
शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नहीं हुई
महिलाओं ने अधिशासी अभियंता के ख़िलाफ़ अधीक्षण अभियंता ब्रहमपाल के कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी। हालाँकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक़ शिकायत पर जाँच का आदेश तो हुआ, पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दुआ गया ।
खुली व्हाट्सएप चैट से खुला राज़
घटना का खुलासा तब हुआ जब वो कार्यालय में व्हाट्सएप खुला छोड़ कर बाहर चले गये। इसी दौरान किसी ने उनको स्क्रीन पर खुली अशोभनीय चैट के स्क्रीन शॉट ले कर वायरल कर दिये।
विभागीय कार्यवाही शुरू, शासन ने भी माँगी रिपोर्ट
चैट वायरल होने के बाद विभाग को मजबूरन हरकत में आना पड़ा । इस प्रकरण में अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण माँगा गया है। सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है और जाँच प्रक्रिया








Comments