top of page
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

BCCI ने किया आईपीएल 2025 के शेष कार्यक्रम का ऐलान, इस दिन होगी शुरुआत, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

  • Writer: Muneer Khan
    Muneer Khan
  • May 13
  • 2 min read

बीसीसीआई ने सोमवार को शेष आईपीएल सत्र 2025 के 17  मैचो के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है । छह मैदानों पर मुक़ाबले खेले जाएँगे जिनमे बैंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शामिल है । नये कार्यक्रम में दो डबल हैडर भी शामिल हैं ।


भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भरतिये क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेष मैचों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया । आईपीएल की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी। सभी मुक़ाबले छह मैदानों पर खेले जाएँगे । फाइनल मैच तीन जून को खेला जाएगा ।



ree

दोबारा होगा पंजाब और दिल्ली के बीच मैच

भारत पाक तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ़्ते के लिए स्थगित कर दिया था । 18वें सत्र के 58 मुक़ाबले खेले जा चुके थे । जिसमें धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच भी शामिल था। इस मैच को बीच में ही रोक दिया गया था । हालाँकि बीसीसीआई ने अब दोबारा ये मुक़ाबला कराने का फ़ैसला लिया है। 24 मई को दोनों टीमें जयपुर में भिड़ेंगी ।


नये कार्यक्रम में दो डबल हैडर

बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल 2025 सत्र के शेष 17 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। छह मैदानों पर बाक़ी बचे मुक़ाबले खेले जाएँगे जिनमें बैंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, और अहमदाबाद शामिल है । नए कार्यक्रम में दो डबल हैडर भी शामिल हैं । पहला डबल हैडर 18 मई को है । रविवार को दोपहर में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से जयपुर में होगा जबकि इसी दिन शाम को दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटन्स से दिल्ली में ही भिड़ंत होगी । वहीं दूसरा डबल हैडर 25 मई को होगा । रविवार को दोपहर में गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जबकि शाम को 7:30 बजे सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा । 28 मई 31 मई और 2 जून को कोई मुक़ाबला नहीं खेला जाएगा

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page